Staff Selection Commission (SSC) ने Combined Graduate Level (CGL) Tier-I Exam 2025 के लिए Exam City Intimation Slip जारी कर दी है। यह स्लिप 4 सितंबर 2025 को जारी की गई है। इसमें उम्मीदवार अपने Exam City, Exam Date और Exam Shift की जानकारी देख सकते हैं।
How to Check SSC CGL 2025 Exam City Details
उम्मीदवार अपने SSC CGL Tier-I Exam City Slip 2025 को निम्नलिखित स्टेप्स से चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- Login पेज पर अपना Registration Number और Password दर्ज करें।
- Login करने के बाद “CGL 2025 Exam City Intimation Slip” लिंक पर क्लिक करें।
- आपकी Exam City, Exam Date और Shift स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
Important Details – SSC CGL Exam City 2025
Tier-I Exam Dates: 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी।
City Intimation Slip: यह Admit Card नहीं है, इसमें सिर्फ Exam City और Date की जानकारी दी जाती है।
Admit Card Release: असली Admit Card परीक्षा से 2-4 दिन पहले जारी होगा, जिसमें Exam Center का पूरा पता होगा।